1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. रूसी हमले से दुनिया की अर्थव्यवस्था को लेकर PM मोदी करेंगे बैठक, पढ़ें

रूसी हमले से दुनिया की अर्थव्यवस्था को लेकर PM मोदी करेंगे बैठक, पढ़ें

यूक्रेन अब कीव समेत कई एयरपोर्ट खाली कराने में जुटा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे हैं। यह बात यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी स्वीकार की है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक  बार फिर कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

यूक्रेन अब कीव समेत कई एयरपोर्ट खाली कराने में जुटा है। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइल दागे हैं। यह बात यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी स्वीकार की है। रूस के हमले के ऐलान के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक  बार फिर कहा है कि यूएस और अन्य सहयोगी शांत नहीं बैठेंगे और पुतिन के इस कदम का जवाब दिया जाएगा। उधर पुतिन ने कहा कि यह मिलिट्री ऑपरेशन उनके देश की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है। भारत में भी एक उच्चस्तरीय बैठक चल रही है।

रूसी हमले से दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल देखा गया है। उधर, दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। बताया जा रहा है कि आज पीएम मोदी अपने आवास में एक आपात बैठक करेंगे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जल्द वापसी और सुरक्षा को लेकर बैठक की जा सकती है।

रूसी हमले से दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल देखा गया है। उधर, दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू होने के बाद भारत सरकार भी हरकत में आ गई है। बताया जा रहा है कि आज पीएम मोदी अपने आवास में एक आपात बैठक करेंगे। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोग मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जल्द वापसी और सुरक्षा को लेकर बैठक की जा सकती है।

यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ्तर के हवाले से मीडिया ने बताया कि रूसी हमले में अब तक 40 यूक्रेनी जवानों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 नागरिकों की भी मौत हो चुकी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...