1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. मशहूर गायक केके का आज एक बजे होगा अंतिम संस्कार, बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

मशहूर गायक केके का आज एक बजे होगा अंतिम संस्कार, बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

 इंडस्ट्री के केके मंगलवार शाम को कोलकाता में हुई मौत के मामले में उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असामान्य कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि 72 घंटे बाद अंतिम रिपोर्ट मिलेगी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इंडस्ट्री के केके मंगलवार शाम को कोलकाता में हुई मौत के मामले में उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में असामान्य कुछ भी नहीं मिला है। हालांकि 72 घंटे बाद अंतिम रिपोर्ट मिलेगी। वहीं गुरुवार को मुंबई में दोपहर एक बजे मशहूर गायक का अंतिम संस्कार होगा। इससे पहले उन्हें श्रद्धांजलि देने सितारे पहुंच रहे हैं।

बता दें कि बुधवार को कोलकाता के रबींद्र सदन में मशहूर गायक को गन सैलूट दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके सहयोगी मंत्री व बांग्ला फिल्म जगत की कई मशहूर हस्तियां उपस्थित थीं। भारी भीड़ ने उनके पार्थिव शरीर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

हालांकि न्यू मार्केट थाने की पुलिस ने असामान्य मौत का केस दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान हैं। होटल के कर्मचारियों और कंसर्ट आयोजकों से भी पुलिस सवाल जवाब करेगी। वहीं दूसरी ओर केके की पत्नी व पुत्र आज सुबह कोलकाता पहुंच गए हैं। वे केके के पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाने की तैयारी में हैं।

केके के पार्थिव शरीर का कोलकाता के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल एसएसकेएम में पोस्टमार्टम हुआ। दूसरी ओर केके की पत्नी जया कुन्नथ व पुत्र नकुल कृष्ण कुन्नथ आज सुबह 9:00 बजे कोलकाता पहुंच गए हैं।

पोस्टमार्टम के बाद वह पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाने की तैयारी में हैं। शाम को मुंबई पहुंच जाएंगे। बताते चलें कि कोलकाता के उल्टाडांगा में गुरूदास महाविद्यालय के नज़रुल मंच में मंगलवार शाम को केके का एक लाइव कंसर्ट आयोजित किया गया था।

इधर आडिटोरियम में जरूरत से ज्यादा लोगों की भीड़, अव्यवस्था के आरोप मैनेजमेंट पर लग रहे हैं। बताया गया है कि आडिटोरियम की क्षमता 2500-3000 लोगों की थी, लेकिन लेकिन उसमें मौजूद दर्शकों की संख्या उससे दोगुनी थी। आडिटोरियम में टिकट नहीं, पास के जरिए एंट्री हो रही थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...