1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. JNU हिंसा पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच, दिल्ली पुलिस को मिला सुराग

JNU हिंसा पर क्राइम ब्रांच करेगी जांच, दिल्ली पुलिस को मिला सुराग

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रविवार रात जेएनयू कैंपस में हुई छात्रों में हिंसा पर दिल्ली पुलिस के पीआरओ, एमएस रंधावा ने कहा है कि, तथ्य की खोज और जांच में किसी भी देरी से बचने के लिए, संयुक्त पुलिस आयुक्त के तहत एक समिति बनाई गई है। हमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और हम कोशिश कर रहे हैं कि मामला जल्द सुलझ जाए।

इसके आगे रंधावा ने कहा कि, आम तौर पर, पुलिस की तैनाती केवल प्रशासन ब्लॉक में होती है। इसके आगे उन्होंने कहा कि लगभग 7:45 बजे हमें जेएनयू प्रशासन द्वारा फोन कर अनुरोध किया गया कि वो कैंपस में आकर मांमले को शांत कराए जिसके बाद हमने विश्वविद्यालय में प्रवेश किया और एक फ्लैग मार्च किया।

इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और जांच चल रही है। फुटेज इकट्ठा किया जा रहा है। कुल 34 व्यक्ति घायल हुए और सभी 34 का इलाज करने के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर से छुट्टी दे दी गई है। रंधावा ने आगे बताया कि, यह मामला अब क्राइम ब्रांच के पास है। दिल्ली पुलिस की जॉइंट सीपी वेस्टर्न रेंज, शालिनी सिंह फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की प्रमुख हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...