1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर दौरा, सुरेश खन्ना के लिए कर रहे डोर-टू-डोर कैंपेन

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर दौरा, सुरेश खन्ना के लिए कर रहे डोर-टू-डोर कैंपेन

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर दौरे पर पहुंच चुके हैं। यहां सबसे पहले वह भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गांधी भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनको जीत का मंत्र देंगे। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक खत्म कर जेपी नड्डा शहर में डोर-टू-डोर कैंपेन कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश खन्ना के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाहजहांपुर दौरे पर पहुंच चुके हैं। यहां सबसे पहले वह भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गांधी भवन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उनको जीत का मंत्र देंगे। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक खत्म कर जेपी नड्डा शहर में डोर-टू-डोर कैंपेन कर भाजपा प्रत्याशी सुरेश खन्ना के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे।

प्रत्याशियों को सिंबल मिलने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शाहजहांपुर में पहला दौरा है। माना जा रहा है कि जेपी नड्डा का दौरा यहां के चुनाव पर खासा असर डालेगा, क्योंकि अभी तक सपा, बसपा और कांग्रेस के किसी बड़े नेता या स्टार प्रचारक ने जिले का रुख नहीं किया था।

वहीं नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सुरेश खन्ना के पीआरओ अमित माणिक मिश्रा ने बताया, जेपी नड्डा के आने की तैयारी की जा रही हैं। वह 2 बैठक करने के बाद डोर-टू-डोर कैंपेन कर वोट की अपील करेंगे।अमित गंगवार ने बताया, 69 हजार शिक्षक भर्ती का वादा देकर सरकार भूल गई।

भर्ती में आरक्षण के नाम पर महा घोटाला किया गया था। धरना प्रदर्शन के बाद 6,800 लोगों की लिस्ट जारी कर दी गई, लेकिन उनकी नियुक्ति नहीं की गई। आने वाले समय में हम वहीं बर्ताव भाजपा के साथ करेंगे, जो बर्ताव अब तक उनके साथ किया जाता रहा है। दी गई लिस्ट का हम लोग क्या करेंगे। घोटाले की जिम्मेदार भाजपा है, क्योंकि एक साल तक आंख बंद करके अधिकारियों की नेता बात मानते रहे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...