1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमित शाह और नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे चुनावी सभाएं

अमित शाह और नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे चुनावी सभाएं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक तीसरे, चौथे तथा पांचवें चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों को मथ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी का प्रयास इसको बरकरार रखने का है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में दो चरण के मतदान के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक तीसरे, चौथे तथा पांचवें चरण के मतदान वाले विधानसभा क्षेत्रों को मथ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी का प्रयास इसको बरकरार रखने का है।

अमित शाह के साथ केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी मंगलवार को उत्तर प्रदेश में जनसभा तथा जनसंपर्क का कार्यक्रम है। केन्द्र के साथ ही उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) की प्रमुख केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलवार को बाराबंकी में चुनावी जनसभा करेंगी

भारतीय जनता पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले अमित शाह ने सोमवार को झांसी में तीन जनसभा करने के बाद रात में कानपुर में भाजपा नेताओं के साथ बैठक करने के बाद जनसंपर्क भी किया। मंगलवार को उनका औरैया और मैनपुरी का दौरा है। गृहमंत्री अमित शाह सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव कर गढ़ मैनपुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

औरैया के दिबियापुर के साथ ही मैनपुरी में उनकी जनसभा होगी। देर शाम अमित शाह कानपुर के सीसामऊ और आर्यनगर में जनसंपर्क का कार्यक्रम है। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। वह सीसामऊ और आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। उनका रोड शो बजरिया चौराहे से शुरू होगा। वह पी रोड, लेनिन पार्क, आनंदबाग, संगीत टाकीज चौराहा, डिप्टी पड़ाव चौराहा, मूलगंज से घंटाघर तक रोड शो करेंगे।

केन्द्र के साथ ही उत्तर प्रदेश में भाजपा के सहयोगी दल अपना दल (एस) की प्रमुख केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलवार को बाराबंकी में चुनावी जनसभा करेंगी। उनकी यहां पर जैदपुर, बाराबंकी शहर और दरियाबाद में चुनावी सभा होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मंगलवार को जिले में तीन स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित करेंगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...