रिपोर्ट: सत्यम दुबे
लखनऊ: यूपी से एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। उत्तर प्रदेश ATS ने जबरन धर्म परिवर्तन करने के मामले में बड़ी सफलता हांसिल की है। ATS ने जबरन धर्मांतरण कराने वाले रैकेट का खुलासा कर दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनका नाम उमर गौतम और जहांगीर आलम हैं। इनपर आरोप है कि इन लोगों ने अब तक 1000 लोगों का धर्मांतरण कराया है।
आपको बता दें कि ये इतने शातिर हैं कि इनका पोल न खुल जाय इसके लिए इन्होंने मूक बधिर, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाकर धर्म परिवर्तन कराया। इस मामले में एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अहम जानकारी दी।
ADG ने बताया कि पहले विपुल विजयवर्गीय और कासिफ की गिरफ्तारी हुई थी जिनसे पूछताछ में सूचना मिली कि एक बड़ा गैंग है जो प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराता है। पूछताछ में उमर गौतम का नाम आया, जो बाटला हाउस जामियानगर का रहने वाला है। इन्होंने भी अपना धर्म परिवर्तन किया है।
आपको बता दें कि इन आरोपियों से तीसरी बार पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ ही इनके एक और एक साथी मुफ्ती काजी जहांगीर आलम की गिरफ्तारी की गई। पूछताछ में सामने आया लगभग 1000 लोगों की लिस्ट है जिनको प्रलोभन और पैसे देकर धर्मांतरण किया गया। ADG ने आगे बताया कि इन्हें विदेशों से फंडिंग मिलती थी। देश के सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है।
ADG ने कहा कि लखनऊ में ATS ने एक मुकदमा दर्ज किया था। जिसके आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा एक संस्था और अन्य लोगों के नामजद नाम किया गया है। इनके निशाने पर मूक-बधिर बच्चे और महिलाओं का भी धर्म परिवर्तन कराकर दूसरे धर्म के लोगों से शादी कराई गई। इन्होंने नोएडा, कानपुर, मथुरा, वाराणसी के साथ और जिलों के लोगों को निशाना बनाया।
ADG लॉ ऐंड ऑर्डर ने आगे बताया कि, ‘उमर गौतम खुद हिंदू से मुस्लिम में परिवर्तित हुआ जिसने यूपी के अन्य जिलों के गैर मुस्लिम मूकबधिर, महिलाओं और बच्चों का सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन किया। उमर और उसके सहयोगी जामियानगर से एक संस्था चलाते हैं। जिसका मुख्य उद्देश्य गैर मुस्लिमों का धर्म परिवर्तन कराना है। इस कार्य के लिए बैंक खातों और अन्य माध्यमों से भारी पैसे उपलब्ध कराए जाते हैं।’
मूक बधिर बच्चों को निशाना बनाने पर एडीजी ने बताया, ‘नोएडा डेफ सोसाइटी नोएडा सेंटर 117 जो मूक बधिर का रेजिडेशिंयल स्कूल है। यहां छात्रों को नौकरी शादी का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। छात्र के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं होती है। ऐसे ही एक बच्चे आदित्य गुप्ता के माता-पिता से हमने पूछताछ की।’