1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौकरी से पहले संविदा का छात्रों ने किया विरोध

नौकरी से पहले संविदा का छात्रों ने किया विरोध

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रयागराज : 35 में नौकरी, पांच साल की संविदा और 50 में जबरन रिटायरमेंट। प्रदेश सरकार की नई नीति युवाओं में उबाल का कारण बन रही है। नाराज छात्रों ने सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जब छात्र उग्र हुए तो पुलिस ने बल प्रयोग कर पांच छात्रों को मौके से गिरफ्तार किया। बाद में सभी को रिहा किया गया। छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन जिलाधिकारी प्रयागराज के जरिए भेजा है।

प्रदेश सरकार की तैयारी है कि नौकरी फाइनल करने से पहले अभ्यर्थियों को पहले पांच साल संविदा पर रखा जाए। समूह ख, ग और घ में नौकरी पाने वालों के लिए इसकी तैयारी की जा रही है। इसकी सूचना आते ही प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों में उबाल आ गया। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों ने चेतावनी दी कि प्रदेश सरकार की ऐसी मंशा को पूरा नहीं होने दिया जाएगा। छात्र शक्ति एकजुट होकर इसके लिए आंदोलन करेगी। छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी बीच छात्रों का प्रदर्शन उग्र होने लगा तो डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रजत सिंह, अश्वनी सिंह, सुनील यादव सहित पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...