1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कैशलेस इलाज देने वाला यूपी पहला राज्य: सीएम योगी

कैशलेस इलाज देने वाला यूपी पहला राज्य: सीएम योगी

सीएम योगी ने गुरुवार को यूपी के 22 लाख से कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा की सौगात दी। उन्होंने कहा है कि कैशलेस चिकित्सा कार्ड की मांग लंबे समय से थी। आयुष्मान भारत योजना में अन्त्योदय कार्ड धारकों को 5 लाख तक का चिकित्सा बीमा कवर दिया जा रहा है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सीएम योगी ने गुरुवार को यूपी के 22 लाख से कर्मचारियों और पेंशनरों को कैशलेस इलाज की सुविधा की सौगात दी। उन्होंने कहा है कि कैशलेस चिकित्सा कार्ड की मांग लंबे समय से थी। आयुष्मान भारत योजना में अन्त्योदय कार्ड धारकों को 5 लाख तक का चिकित्सा बीमा कवर दिया जा रहा है।

राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी सरकारी और इम्पैनल्ड अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा के लिए स्टेटहेल्थ कार्ड देने का निर्णय किया गया है।

यूपी देश का पहला राज्य जिसने कर्मचारियों को यह सुविधा दी। राज्य कर्मचारियों को हम परिवार का अंग मानते हैं। कर्मचारियों को भी चाहिए कि वह जनता के हित के कार्य पूरे मनोयोग से करे।

जो कर्मचारी कार्य में समस्या बढाते हैं रिटायर्मेंट के बाद वह खुद समस्या में रहते हैं। अच्छा कार्य करने वालों को लोग रिटायर्मेंट के बाद भी लंबे समय तक याद रखते हैं।

राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। कोरोना काल में भी कर्मचारियों के हितों को प्रभावित नहीं होने दिया।समय से वेतन -पेंशन दिया गया।

हम सब मिलकर राज्य की व्यवस्था को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएंगे ताकि यूपी आने वाले समय में देश का नंबर एक का अर्थव्यवस्था का राज्य बने।

वही, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में जलशक्ति विभाग के राज्यमंत्री दिनेश खटीक इस्तीफा देने के अगले दिन गुरुवार को CM योगी से मिलने पहुंचे। इस मुलाकात के बाद खटीक का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि वह काम करते रहेंगे और उन्होंने अपनी बात सीएम योगी के समक्ष रखी है। इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने इस मुलाकात पर कहा कि खटीक का कोई इस्तीफा नहीं हुआ है।

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद दिनेश खटीक लौट गए हैं। अब राज्य मंत्री दिनेश खटीक का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं काम करता रहूंगा, मैंने मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रख दी है। मुख्यमंत्री जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...