1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मेरठ दौरा, क्रार्यक्रम में मीडिया से की बातचीत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मेरठ दौरा, क्रार्यक्रम में मीडिया से की बातचीत

चुनाव को लेकर सियासी दाँव पेंच शुरू हो गए है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मेरठ आ रही हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 30 जनवरी को मेरठ में रहेंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

चुनाव को लेकर सियासी दाँव पेंच शुरू हो गए है। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को मेरठ आ रही हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 30 जनवरी को मेरठ में रहेंगे।

बीजेपी ने नेताओं के अनुसार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी दोपहर 12 बजे दिल्ली से मेरठ पहुंची। मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत होटल डिरोज में प्रभावी मतदाता संघ की बैठक को संबोधित किया। उसके बाद मीडिया से बातचीत का कार्यक्रम है।

मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माधवपुरम में भी मतदाता संघ की बैठक को संबोधित किया। उसके बाद कैंट में फाजलपुर में जनसंपर्क का कार्यक्रम हुआ । शहर के बाद उनका एक कार्यक्रम किठौर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माछरा में होगा। वहीं, केंद्रीय मंत्री और भाजपा के विधानसभा चुनाव के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान 30 जनवरी को मेरठ में रहेंगे। मेरठ में पार्टी की बैठक के साथ कुछ अन्य कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।

वहीं उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। उत्‍तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा। इसके बाद 14 फरवरी को दूसरा चरण, 20 फरवरी को तीसरा चरण, 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवे चरण का चुनाव होगा। इसके अलावा तीन मार्च को छठे चरण और सात मार्च को सातवें चरण का चुनाव होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...