1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करेगी STF, अखिलेश ने कसा तंज

शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच करेगी STF, अखिलेश ने कसा तंज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

अनामिका शुक्ला के केस के बाद भले ही सीएम योगी ने प्रदेश के सभी शिक्षकों की जांच करने के आदेश दे दिए हो लेकिन इस पुरे घटनाक्रम को लेकर विपक्ष सीएम योगी पर हमलावर है।

उसी को लेकर आज सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट के ज़रिये तंज कसा है। आपको बता दे कि मो. आज़म खान जी की सपा पार्टी से सांसद रहे और अखिलेश के बेहद करीबी है उनकी जांच भी यूपी एसटीएफ कर रही है।

आजम खान के खिलाफ ज़मीन हड़पने के आरोप है। आज अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उप्र में STF की मनमानी जाँच का खेल शुरू हो गया है, चाहे वो 69000 भर्ती मामला हो या एक नाम से अनेक नौकरी करने या पशुधन मंत्री के निजी सचिव द्वारा ठेकेदारी घोटाला।

आगे उन्होंने लिखा कि भाजपा की अपनों को बचाने व दूसरों को फँसाने की नीति के लिए भी एक STF जाँच हो।

ज्ञात हो, अनामिका शुक्ला गोंडा में रहती थी लेकिन उनके नाम पर अनेकों अनामिका शुक्ला नौकरी करती रही। इस पुरे रैकेट का भंडाफोड़ हो गया है और मास्टरमाइंड अब सलाखों के पीछे है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...