1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा के मुखिया अखिलेश ने शिवपाल पर साधा निशाना, कहा: चाचा को जल्दी से पार्टी में ले ले…

सपा के मुखिया अखिलेश ने शिवपाल पर साधा निशाना, कहा: चाचा को जल्दी से पार्टी में ले ले…

प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और सपा के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा इसकी वजह है। इस बीच बुधवार को मैनपुर में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने भतीजे और सपा के मुखिया अखिलेश यादव से नाराज चल रहे हैं। पार्टी में लगातार हो रही उपेक्षा इसकी वजह है। इस बीच बुधवार को मैनपुर में अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो देर क्यों कर रही है। चाचा को जल्दी से पार्टी में ले ले। बीजेपी के नेता चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है लेकिन बीजेपी ये बताए कि चाचा को लेकर वो इतनी खुश क्यों है

वही, एक इंटरव्यू में कहा था कि विधानसभा चुनाव से पहले मैंने सपा की सदस्यता ली। फिर चुनाव सपा के टिकट से लड़ा। सपा के 111 विधायकों में से मैं भी एक हूं। इसके बावजूद मुझे सपा विधान मंडल दल की बैठक में नहीं बुलाया गया। अखिलेश से जब इस बारे में कहा तो उन्होंने गठबंधन के दलों के साथ बैठक में बुलाने की बात कही। मेरा सपा के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ था, मैं तो सपा में शामिल होकर चुनाव लड़ा था। यदि गठबंधन में मुझे मानते थे तो चुनाव से पहले गठबंधन की बैठकों में मुझे क्यों नहीं बुलाया गया?

वही सपा के अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी सरकार के बुलडोजर पर निशाना साधा। कहा कि पूरे प्रदेश में जाति और धर्म देखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जो लोग गरीब हैं या फिर जिन लोगों ने भाजपा को वोट नहीं दिया है, उन्हीं लोगों पर बुलडोजर चल रहा है, जबकि गोरखपुर में बुलडोजर की आड़ में 150 करोड़ से अधिक का मुआवजा भाजपा के लोगों ने लिया।

उन्होंने कहा कि दुनिया में एक व्यक्ति भारत का पैसे के नाम पर जाना जा रहा है। लेकिन देश की गरीबी नहीं दिख रही। लोगों के पास पैसा नहीं है। इस अवसर पर अवधेश यादव, गौरव दयाल वाल्मीकि, चंद्रशेखर यादव, मनोज यादव, रामनारायण बाथम, संदीप यादव, उपदेश यादव, कमल वर्मा, आदि मौजूद रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...