1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का सवाल : 20 लाख करोड़ में से गरीबों के लिए कितने है !

अखिलेश यादव का सवाल : 20 लाख करोड़ में से गरीबों के लिए कितने है !

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मुजफ्फरनगर के सिसौली में एक गन्ना किसान की आत्महत्या के बाद ही सपा और कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर हो गया है।

आपको बता दे, सपा ने खुद उस किसान एक लाख रूपये दिए है वहीं सरकार से मांग करते हुए कहा है कि उसे दस लाख की सहायता दी जाए।

सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश ने बयान दिया है कि इस भाजपा सरकार में किसान और व्यापारी दोनों परेशान है।

इसके अलावा उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए सरकार की नीतियों पर कड़ा हमला किया है।

उन्होंने ट्वीट किया कि सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के तथाकथित महापैकेज में कितना गरीब के लिए है कितना किसान के लिए है।

कितना दिहाड़ी-प्रवासी मजदूर, छोटे व्यापारी, खुदरा कारोबारी, रेड़ी-ठेले-पटरीवाले व अन्य मजबूरों के लिए है।

आगे उन्होंने लिखा कि समाज को बांटने में माहिर लोग कृपया करके इस आर्थिक बंटवारे का हिसाब भी दे दें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...