1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती : बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर गड्ढे खोदने को मजबूर युवा

मायावती : बड़ी-बड़ी डिग्रियां लेकर गड्ढे खोदने को मजबूर युवा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बसपा सुप्रीमो मायावती लगातार योगी सरकार पर हमलावर है। उन्होंने आज सरकार पर मजदूरों के साथ वादे पुरे नहीं करने का आरोप लगाया है।

मायावती ने कहा कि प्रवासी लोगों का उनकी योग्यता के हिसाब से रजिस्ट्रेशन होना चाहिए और इन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया भी।

लेकिन उसके बावजूद भी देखने को मिल रहा है कि जो लोग बड़ी-बड़ी डिग्री लेकर प्रदेश में आए हैं आज वो मनरेगा के तहत गड्डे खोद रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि पीएम गरीब कल्याण पैकेज के दुरुपयोग होना बड़ी चिंता है और इस पर सरकार को विचार करना होगा।

आपको बता दे, यूपी में कम से कम 28 लाख से अधिक प्रवासी लौटे है जिनमें से कई तो अच्छे खासे पढ़े लिखे युवा है।

ऐसे में इनकी योग्यता के हिसाब से इनको नौकरी और रोज़गार देना योगी सरकार के लिए बड़ी मेहनत का काम होने वाला है।

ज्ञात हो , 28 लाख से भी अधिक इन प्रवासियों के लिए योगी जी ने आयोग का गठन कर दिया है और जल्द ही इन लोगों के रोज़गार का इंतज़ाम कर दिया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...