1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शराब की दुकानों पर ताला, Delhi-UP बॉर्डर की शॉप भी बंद! जानिए वजह…

शराब की दुकानों पर ताला, Delhi-UP बॉर्डर की शॉप भी बंद! जानिए वजह…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए कल 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग है। इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शराब की सभी दुकानों को बंद करने (Wine Shops Closed) का फैसला लिया है। खासकर गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) से जुड़े दिल्ली बॉर्डर (Delhi) की शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी और इस आदेश के दायरे में वो सभी दुकानें होंगी जो सीमा के 100 मीटर के दायरे में होंगी।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के लिए कल 10 फरवरी को पहले चरण की वोटिंग है। इलेक्शन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने शराब की सभी दुकानों को बंद करने (Wine Shops Closed) का फैसला लिया है। खासकर गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा (Noida) से जुड़े दिल्ली बॉर्डर (Delhi) की शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी और इस आदेश के दायरे में वो सभी दुकानें होंगी जो सीमा के 100 मीटर के दायरे में होंगी।

बता दें शराब की दुकानों पर बंदी मंगलवार शाम को हुई जो आज और कल यानी बुधवार और गुरुवार तक जारी रहेगी। यानी शराब की इन दुकानों पर ताला लटका मिलेगा। दरअसल दिल्ली के आबकारी आयुक्त ने नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है, और नोटिस के मुताबिक 8 फरवरी की शाम 6 बजे से लेकर 10 फरवरी को वोटिंग खत्म होने तक शराब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध होगा।

आपको बता दें नोटिस में कहा गया है कि यह आदेश आबकारी विभाग के सभी लाइसेंस धारकों पर लागू होगा जो सभी शॉप या बार जो दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर (Delhi-UP Border) के 100 मीटर के दायरे में आती हैं, वहां पहुंच रहे लोग खाली हाथ लौट रहे हैं। गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को होने वोटिंग में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद भी शामिल है।

दरअसल सरकारी आदेश के मुताबिक 10 मार्च को यानी यूपी में वोटों की गिनती यानी मतगणा के दिन भी ड्राई डे रहेगा और दस मार्च को भी इस दायरे में आने वाले शराब के सभी ठेके पूरी तरह से बंद रहेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...