1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली चुनाव: CM योगी 4 जनसभाओं में होंगे शामिल

दिल्ली चुनाव: CM योगी 4 जनसभाओं में होंगे शामिल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में अगामी चुनाव के प्रचार के लिए पूरी तरह जुट गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों में से एक योगी आदित्यनाथ चार दिन में कुल 16 जनसभाएं करेंगे। अपने दौरे के क्रम में सीएम योगी ने पहले दिन दिल्ली के चार विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए विपक्ष पर विकास कार्यों में बाधा पैदा करने का आरोप लगाया है।

वहीं बीते रविवार को सीएम योगी बदरपुर  और तुगलकाबाद में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दिल्ली के विकासपुरी और उत्तमनगर में आयोजित जनसभा में सीएम शमिल होंगे। साथ ही वह लोगों को संबोधित भी करेंगे।

इस जनसभा के बाद मुख्यमंत्री योगी द्वारका और महरौली में भी आयोजित जनसभा में पहुंचेंगे और अपने संबोधन में दिल्लीवासियों से भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से वोट देने की अपील करेंगे। आपको बताते चलें कि, आठ फरवरी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव प्रचार को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। वहीं ग्यारह फरवरी को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...