1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, कही ये बात, पढ़ें

सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, कही ये बात, पढ़ें

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी पूरे दमखम से तैयारी में लगी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय गोरखपुर दौरा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचेंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पार्टी पूरे दमखम से तैयारी में लगी है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ 3 दिवसीय गोरखपुर दौरा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर पहुंचेंगे।

इस दौरान गोरखपुर में सीएम योगी बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा चुनाव के लिए कल नामांकन दाखिल करेंगे। सीएम कलेक्ट्रेट में सदर सीट से नामांकन करेंगे। नामांकन में अमित शाह, धर्मेंद प्रधान रहेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी साथ रहेंगे।

सीएम योगी गोरखपुर में नामांकन के बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 5 फरवरी को सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ घर-घर जाकर भी जनसंपर्क करेंगे।

इससे पहले मेरठ के सिवालखास में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी बोले,जो बेटियों के लिए खतरा बनकर मंडराते रहते थे, ऐसे लोगों के लिए मैनें भी खुली छूट दी थी ताकि वो गले में तख्ती डालकर थाने पर नजर आएं। सपा को थोड़ी भी शर्म नहीं बची है, इसीलिए उसने मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोपियों को फिर से अपना प्रत्याशी बना दिया। क्योंकि उनकी नियत में ही है कि कैसे भी करके वो सत्ता में आ जाए और फिर वही अपराधी जनता को परेशान करें।

पांच साल के अंदर जितने भी दंगाई थे चुन-चुन कर सबसे हिसाब लिया गया है। क्योंकि आम नागरिक की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को कतई नहीं बख्शा जा सकता है।

 

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...