1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात, पढ़ें

सीएम योगी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि, कही ये बात, पढ़ें

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वे एक महान शिक्षक थे, एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। अगर कश्मीर आज भारत का हिस्सा है, तो यह उनके संघर्ष और बलिदान के कारण है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि वे एक महान शिक्षक थे, एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया था। अगर कश्मीर आज भारत का हिस्सा है, तो यह उनके संघर्ष और बलिदान के कारण है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर मैं प्रदेश शासन की तरफ से भारत माता के इस सपूत को उनकी सेवाओं के लिए कोटि कोटि नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वे महान शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ समाजसेवी थे।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक और देश की आजादी में योगदान देने वाले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 122 वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल परिसर में लगी उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित क‍िए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि एक सच्चे सेनानी की तरह उन्होंने काम किया।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि, ‘महान राष्ट्रभक्त, जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, हम सभी के पथ-प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। उन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का उद्घोष कर भारत की एकता व अखंडता की अक्षुण्णता को प्रखर स्वर प्रदान किया।

उप मुख्‍यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्‍होंने कहा कि महान देशभक्त मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा_प्रसाद_मुखर्जी जी की जयंती पर शत शत नमन।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें नमन करते हुए कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भारत के विकास खासकर वाणिज्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में योगदान के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता है वह अपनी विद्युत और बुद्धिमत्ता के लिए भी जाने जाते थे। स्टेट के साथ प्रधानमंत्री ने श्याम प्रसाद मुखर्जी का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनके भाषण से जुड़े कुछ अंश शामिल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...