1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 69 हज़ार शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों ने सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता से मुलाकात की

69 हज़ार शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों ने सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता से मुलाकात की

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

{ Satish Ki Report }

उत्तर प्रदेश 69 हज़ार शिक्षक भर्ती प्रकरण का मामला अब न केवल प्रदेश तक सीमित है बल्कि इसकी चर्चा देशभर में हो रही है।

शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को कोर्ट से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उन्हें फ़ाइनल रिज़ल्ट मिला लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद फिर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट का दरवाज़ा देखने को मिला है। फ़िलहाल अभी भी वो कोर्ट में अपने अंतिम पैगाम पर है।

इधर यूपी में विपक्ष पार्टियां भर्ती प्रक्रिया को लेकर सरकार को पूरी तरह घेरने का काम कर रही है।

वहीं आज भर्ती प्रक्रिया में शामिल गुलाब चंद शर्मा ने अभ्यर्थियों का प्रतिनिधि बनकर आज सपा के युवा नेता राजवर्धन के अगुवाई में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी से मुलाक़ात की।

उन्होंने शिक्षक भर्ती चयन में हो रही समस्याओं को एक पत्र के जरिये राष्ट्रीय प्रवक्ता के सामने रखा और निराकरण करने की मांग की।

हालांकि राजेन्द्र चौधरी ने उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक बात पहुचाने का आश्वासन दिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...