1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची, पहले चरण के लिए 100 में से 99 उम्मीदवार किए घोषित, 43 महिलाओं को मिला टिकट

यूपी नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पहली सूची, पहले चरण के लिए 100 में से 99 उम्मीदवार किए घोषित, 43 महिलाओं को मिला टिकट

यूपी नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने 43 महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं सबका साथ, सबका, विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत को साकार करने के लिए प्रदेश की तीन नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

लखनऊः उतर प्रदेश की 200 नगर पालिका परिषद में से 199 पालिका परिषद में चुनाव हो रहे हैं। वहीं पहले चरण के लिए 100 नगर पालिका परिषद में भाजपा ने 99 नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी घोषित किए हैं। पांच दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पार्टी ने महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। जिसके लिए बीजेपी ने 43 महिलाओं को मैदान में उतारा है। वहीं सबका साथ, सबका, विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत को साकार करने के लिए प्रदेश की तीन नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। बीजेपी ने सीतापुर जिले की लहरपुर नगर पालिका परिषद में प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। भाजपा को प्रदेश में कई जगह मुस्लिम बहुल सीटों पर प्रत्याशी नहीं मिले हैं। दरअसल लहरपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है। मुस्लिम बहुल सीट होने के कारण पार्टी को यहां से प्रत्याशी नहीं मिला है। वहीं स्वार विधानसभा उप चुनाव में मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए भाजपा ने रामपुर जिले में दो मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। टांडा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर मेहनाज जहां और रामपुर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर डॉ. मुसरेत मुजीब को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि स्वार सीट से सपा नेता अब्दुल्ला आजम विधायक थे। उनकी सदस्यता रद्द होने से खाली हुई स्वार सीट पर 10 मई को उप चुनाव होना है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...