रिपोर्ट- माया सिंह
बिहार : बिहार विधानसभा के बजट सत्र में एक से बढ़कर एक नजारे देखने को मिल रहे हैं । विरोध के नाम पर RJD समेत विपक्षी दलों के सदस्य कभी प्याज और गैस सिलेंडर लेकर सदन पहुंच जाते है तो कभी तेजस्वी यादव साइकिल और ट्रैक्टर लेकर । इसी बीच अचानक से जनता दल के विधायक मुकेश रौशन , आला और बीपी मशीन लेकर विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे ।
विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि आजकल मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की तबीयत खराब चल रही है ।उनका इलाज करना जरूरी है। मैं नहीं चाहता कि मुख्यमंत्री को कोई नुकसान हो। इतना हीं नहीं राजद विधायक ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को दवा भी देंगे ।
असल में विधायक मुकेश ने सदन में विरोध जताने का यह नया तरीका अपनाया है । उनका कहना था कि मुख्यमंत्री आजकल किसी भी बात पर नाराज हो जाते हैं। यह स्थिति सेहत के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री का आदर करते हैं। इसलिए उनका इलाज वे खुद करेंगे।
बता दें कि मुकेश रौशन बिहार के वैशाली जिले में महुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और वे एक डेंटल सर्जन भी हैं। हालांकि विधानसभा में अपने क्षेत्र से अलग बीमारियों का दावा लेकर पहुंचे थे।
बता दें कि सोमवार को बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार राजद एमएलसी पर आगबबूला हो गए थे ।
विधानपरिषद के भीतर आरजेडी एमएलसी मोहम्मद फारुख ने सड़क की बदतर हालात पर सवाल किया था, जिसका जवाब ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज दे रहे थे । इसी बीच आरजेडी एमएलसी सुबोध राय खड़े होकर अपना सप्लीमेंट्री सवाल करने लगे । इसी पर नीतिश कुमार गुस्सा हो गये और सदन के नियम-कानून बताते हुए कहा कि ‘मैं जब खड़ा हूं तो आप बैठो “ ।
नीतिश के इस गुस्से वाले अंदाज और कड़े शब्दों में राजद के विधायक को फटकारने पर विपक्ष के नेता नीतीश कुमार पर उम्र के हावी होने और बीपी बढ़ने जैसी बात कहते दिखे ।