1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज अखिलेश यादव और ममता बनर्जी करेंगे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी को दिया है अपना समर्थन, पढ़ें

आज अखिलेश यादव और ममता बनर्जी करेंगे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस, ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी को दिया है अपना समर्थन, पढ़ें

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज सीएम ममता बनर्जी की एंट्री होने जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज सीएम ममता बनर्जी की एंट्री होने जा रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दिया है।

यूपी चुनाव की सरगर्मियों के बीच आज राजधानी लखनऊ में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निमंत्रण पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची हैं। लखनऊ एयरपोर्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का जोरदार स्वागत किया था।

इस दौरान ममता बनर्जी भी अखिलेश का अभिवादन करती हुईं नजर आई थी । ममता बनर्जी और अखिलेश यादव आज एक साझा प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और साथ ही दोनों नेता वर्चुअल रैली भी करेंगे।

माना जा रहा है कि आज ममता बनर्जी यूपी में जनता से बीजेपी को हराने और समाजवादी पार्टी को भारी बहुमत से जिताने की अपील करेंगी। ममता बनर्जी थोड़ी देर बाद लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचेंगी, जहां वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ वर्चुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगी। इसके लिये सपा कार्यालय में भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...