1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: मुंडेरवा डाकघर भवन की जर्जर हालत, जान जोखिम में डालकर काम कर रहे कर्मचारी

UP: मुंडेरवा डाकघर भवन की जर्जर हालत, जान जोखिम में डालकर काम कर रहे कर्मचारी

भवन के मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से बार बार अवगत कराया गया है। छः माह पहले बस्ती से उच्च अधिकारी जांच के लिये आये भी, लेकिन कुछ नहीं हुआ

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बस्तीः उत्तर प्रदेश में बस्ती मंडल मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूर स्थित मुंडेरवा डाकघर का भवन जर्जर हो चुका है। वर्षों पुराना ये भवन किसी बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। कर्मचारी यहां हर पल खतरे के बीच काम करने को मजबूर हैं। डाकघर में काम के सिलसिले में आए लोग भवन की हालत देखकर सहमे दिखाई देते हैं। लेकिन न तो विभाग इस पर ध्यान दे रहा है न कोई और। आपको बता दे कि साल 1932 में मुंडेरवा चीनी मिल के निर्माण के समय ये पोस्ट आफिस का भवन बनाया गया था। भवन इतना पुराना हो गया है कि टूटकर गिर रहे प्लास्टर और दरक रही दीवारों के बीच मुंडेरवा पोस्ट आफिस के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। इतना ही नहीं पोस्ट आफिस में आने वाले सैकड़ों ग्राहक भी खौफ के साये में अपना काम करवाने को मजबूर है। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि इस आफिस की स्थिति बहुत खराब है। अक्सर पोस्ट ऑफिस में छत और दीवार से प्लास्टर टूटकर ग्राहकों के ऊपर गिर जाता है। यहाँ काम निपटा कर बाहर आना किसी जंग जीतने से कम नहीं है। अंदर घुसने के बाद मन में हमेशा भवन गिरने का डर बना रहता है। वहीं उप डाकपाल अजय बर्मा ने बताया कि भवन कम से कम 80-90 साल पुराना होगा। लेकिन इसकी मरम्मत नहीं हो रही है। जिसके चलते हमेशा खतरा बना रहता है। भवन के मरम्मत के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से बार बार अवगत कराया गया है। छः माह पहले बस्ती से उच्च अधिकारी जांच के लिये आये भी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम मे अंदर और बाहर हर जगह पानी भर जाता है। जिसकी वजह से दीवारों, कम्प्यूटर सहित अन्य उपकरणों पर करंट आ जाता है जो कि घातक साबित हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...