1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: CM Mohan Yadav के तूफानी दौरे जारी, नामांकन रैलियों में BJP करेगी शक्ति प्रदर्शन

Loksabha Election: CM Mohan Yadav के तूफानी दौरे जारी, नामांकन रैलियों में BJP करेगी शक्ति प्रदर्शन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 22 अप्रैल को शाजापुर व उज्जैन चुनाव प्रचार पर रहेंगे। डॉ. यादव प्रातः 11.15 बजे भोपाल से शाजापुर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी महेन्द्र सोलंकी का नामांकन-पत्र दाखिल कराएंगे।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मुख्यमंत्री मोहन यादव के तूफानी दौरे जारी है। इसी कड़ी में आज सीएम शाजापुर और उज्जैन के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 10.40 बजे शाजापुर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सोलंकी का नामांकन-पत्र जमा कराएंगे। दोपहर 12.40 बजे उज्जैन में बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया को नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 7 बजे भोपाल में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर पार्टी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

वीडी शर्मा का दौरा कार्यक्रम

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज खजुराहो प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर 2 बजे कटनी के ग्राम लखापतेरी, दोपहर 2.15 बजे ग्राम जरवाही, दोपहर 2.30 बजे निवार मेन बाजार में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम तखला, दोपहर 3.40 बजे ग्राम इमलिया में जनसंपर्क करेंगे।

शाम 4.15 बजे चावला चौक माधव नगर में जनसंपर्क करेंगे। शाम 4.30 बजे सिंधु भवन में सामाजिक बैठक, शाम 5.30 बजे बस स्टैंड ऑडिटोरियम में नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वैश्य, पिछड़ा वर्ग, ब्राम्हण और जैन समाज की बैठकों में शामिल होंगे।

संयुक्त चुनावी दौरे पर एमपी कांग्रेस के नेता

एमपी कांग्रेस के नेता आज खरगोन, नर्मदापुरम जिले का संयुक्त दौरा करेंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा और विधायक ओमकार मरकाम चुनावी प्रचार करेंगे। कांग्रेस नेता सुबह 11.30 बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से खरगोन जाएंगे।

दोपहर 1 बजे खरगोन में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते की नामांकन रैली और सभा करेंगे। दोपहर 3 बजे सनावद में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे सिवनी मालवा में कांग्रेस उम्मीदवार संजय शर्मा के पक्ष में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत होंगे। शाम 7 बजे इटारसी में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रात 8.30 बजे इटारसी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...