1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. युवक को शॉर्टकट में अमीर बनना पड़ा मंहगा, दिया इस घटना को दिया अंजाम…

युवक को शॉर्टकट में अमीर बनना पड़ा मंहगा, दिया इस घटना को दिया अंजाम…

आजकल लूट मार कि मामले बहुत सामने आ रहे है लेकिन यूएसनगर में रुद्रपुर, काशीपुर और किच्छा में लूट की वारदात बहुत हो रही है जिसके चलते बदमाशो ने सरगना शॉर्ट कट में अमीर बनने के लिए जिम ट्रेनर से लुटेरा बन गया, और उसने अपने साथ युवको को भी जोड़ लिया बाद में रुद्रपुर में पहली वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद दूसरी वारदात काशीपुर में ज्वेलर्स की दुकान में लूट हुई।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट:पायल जोशी

आजकल लूट मार कि मामले बहुत सामने आ रहे है लेकिन यूएसनगर में रुद्रपुर, काशीपुर और किच्छा में लूट की वारदात बहुत हो रही है जिसके चलते बदमाशो ने सरगना शॉर्ट कट में अमीर बनने के लिए जिम ट्रेनर से लुटेरा बन गया, और उसने अपने साथ युवको को भी जोड़ लिया बाद में रुद्रपुर में पहली वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद दूसरी वारदात काशीपुर में ज्वेलर्स की दुकान में लूट हुई।

बता दें कि ये पूरा मामला उत्तराखंड रुद्रपुर का है जहां आदर्श कालोनी निवासी सौरभ राय का है। जिसके चलते पुलिस के मुताबिक इस बीच वह ऑनलाइन मनी ट्रांजेक्शन करने वाली एक कंपनी में भी कई साल काम किया। इस दौरान उसे बॉडी बनाने का शौक हुआ तो जिम जाने लगा, और धीरे धीरे वह रुद्रपुर के एक जिम में ट्रेनर बन गया। इसी बीच उसके मन में जल्द अमीर बनने का सपना पनप गया। ऐसे में उसने नानकमत्ता और हाल आदर्श कालोनी निवासी तरसेम को अपने साथ मिला लिया और कैश मैनेजमेंट कंपनी कर्मी का डेढ़ माह तक रेकी की और 12 जुलाई को मौका मिलने पर उसने कैश मैनेजमेंट कर्मी से तमंचे के बल पर 10 लाख लूट लिए।

लूट की वारदात के बाद रुद्रपुर पुलिस और एसओजी बदमाशों के तलाश में जुटी रही लेकिन सौरभ राय तक नहीं पहुंच पाई।  जिससे उसकी हिम्मत और बढ़ी गई और उसने आठ अक्टूबर को एक बार फिर से तरसेम के साथ मिलकर किच्छा में 75 हजार की लूट कर दी।   साथ ही गुरुवार को भी सौरभ राय ने अपने गिरोह में कुछ और लोगों को शामिल कर काशीपुर में पहले ज्वेलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहा और रास्ते में दरोगा को तमंचा दिखाकर बाइक लूट ली।

एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस और एसओजी ने काशीपुर के साथ ही घटनास्थल और आसपास के अलावा आइटीआइ, बाजपुर, केलाखेड़ा, पैगा, गदरपुर, रुद्रपुर तक 125 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लुटेरों तक पहुंच गई।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...