1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उन्नाव: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ सजा का ऐलान आज

उन्नाव: पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ सजा का ऐलान आज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में आजीवनकारावास भोग रहे कुलदीप सेंगर के खिलाफ आज एक और मामले में सजा का एलान होगा।  9 अप्रैल 2018 को उन्नाव में पीड़ित के पिता की हिरासत में मौत हो गई थी। जिसके बाद 4 मार्च को सेंगर समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। कोर्ट ने सेंगर को धारा 120 बी के तहत दोषी माना।

कोर्ट ने सजा की तारीख 12 मार्च को तय की है, कोर्ट ने कुलदीप सेंगर, उसके भाई अतुल सेंगर, उत्तर प्रदेश के 3 पुलिसकर्मियों और 6 अन्य लोगों पर आरोप तय किए थे। 29 फरवरी को हुई सुनवाई में अदालत ने फैसले के लिए 4 मार्च की तारीख तय की थी।

आपको यह भी बता दे कि कुलदीप सेंगर और उसके साथियों ने 2017 में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था और दिल्ली कोर्ट ने दोषी कुलदीप सिंह सेंगर को 20 दिसंबर को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए उसे मृत्यु तक जेल में रखने के आदेश दिए थे वही उनके ऊपर 25 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...