1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड: केदारनाथ में कल शाम से बर्फबारी जारी, लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब

उत्तराखंड: केदारनाथ में कल शाम से बर्फबारी जारी, लगातार दूसरे दिन भी मौसम खराब

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तराखंड में लगातार आज दूसरे दिन भी मौसम बेहद खराब है। सुबह से ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित आस पास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बर्फबारी होने के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम के बदलाव के कारण उत्तराखंड के बाकी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।

केदारनाथ में भारी बर्फबारी, दो फीट तक जमी फर्म

बताते चलें कि, केदारनाथ में भी कल शाम से भारी बर्फबारी हो रही है और दो फीट तक बर्फ जम चुकी है। माइनस चार डिग्री सेल्सियस पारा बना हुआ है। इसके साथ ही मौसम में बदलाव होने के कारण सरकार ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

इन जगहों पर भी हो रही है भारी बर्फबारी

रुद्रप्रयाग, चमोली और अन्य जिलों में भी भारी बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। इसके अलावां कई और पहाड़ी इलाके कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...