1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कर्नाटक: अस्पताल से फरार हुआ कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

कर्नाटक: अस्पताल से फरार हुआ कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना वायरस को कहर इस वक्त हर तरफ देखने के लिए मिल रहा है, लोग इस वक्त घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं, इसके साथ ही दिन प्रतिदिन इसके मामले देश में भी बढ़ते जा रहे हैं, इधर कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति अस्पताल से भाग गया जिसके बाद राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दरअसल, दुबई से कर्नाटक के मंगलूरू हावाईअड्डे पर आए जिस व्यक्ति को कोरना वायरस संक्रमण के संदेह में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती करवाया गया था, वह अस्पताल से भाग गया है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो व्यक्ति रविवार को यहां आया था, उसे तेज बुखार था औऱ कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण भी उसमें नजर आए थे जिसके बाद उसे जिले के वेनलॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

खबरों की माने तो उसने रात को अस्पताल के स्टाफ से झगड़ा किया। उसका कहना था कि वह संक्रमित नहीं है और यह कहते हुए वह अस्पताल से चला गया कि वह किसी निजी अस्पताल में अपना इलाज करवाएगा। अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मरीज की तलाश के लिए तटीय जिलों में हाई अलर्ट घषित कर दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...