1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बोझ कम करने के लिए अनवरगंज और गोविंदपुरी से संचालित होंगी प्रयागराज की ट्रेनें

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बोझ कम करने के लिए अनवरगंज और गोविंदपुरी से संचालित होंगी प्रयागराज की ट्रेनें

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में इस स्टेशन पर गाड़ियों का बोझ बढ़ता जा रहा है जिससे कई ट्रेनों का स्टेशन के आउटर पर भी रोकना पड़ता है। वहीं रोजाना इस स्टेशन से 10 से 12 आस्था ट्रेने इस रूट से आ जा रही हैं जिससे इस स्टेशन पर भीड़ भी बड़ी है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है ऐसे में इस स्टेशन पर गाड़ियों का बोझ बढ़ता जा रहा है जिससे कई ट्रेनों का स्टेशन के आउटर पर भी रोकना पड़ता है। वहीं रोजाना इस स्टेशन से 10 से 12 आस्था ट्रेने इस रूट से आ जा रही हैं जिससे इस स्टेशन पर भीड़ भी बड़ी है।

 

इसके लिए अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशनों से ट्रेनों को चलाए जाने का है प्रवाधान

 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ को कम करने के लिए प्रशासन में काम शुरू कर दिया है। ऐसे में इस रूट से जाने वाली कुछ ट्रेनों को अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से चलाए जाने के योजना पर विचार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ये ट्रेनें सेंट्रल स्टेशन के बजाय अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से होते हुए प्रयागराज और फिर हावड़ा के लिए गंतव्य करेंगी। जिसको ध्यान में रखकर अनवरगंज स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 और 5 का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं गोविंदपुरी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन और वातानुकूलित वेटिंग कक्ष तैयार हो रहा है।

 

क्यों बढ़ गया सेंट्रल स्टेशन पर बोझ

 

बता दें कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से रोजाना 225 से 230 सवारी ट्रेनें और 40 माल-वाहक ट्रेनें इस रूट का प्रयोग करती हैं। जिसमें वंदेभारत, शताब्दी, हमसफर, दुरंतो एक्सप्रेस जैसी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। वहीं मौजूदा स्थिति ये है कि इस स्टेशन से प्रतिदिन 10 से 12 आस्था स्पेशल ट्रेनें भी गतिमान हैं, और जिन्हें प्राथमिक रूप से ध्यान दिया जा रहा है। फिलहाल सेंट्रल स्टेशन के लिए कुछ ट्रेनों को प्लेटफार्म खाली न होने की स्थिति में आउटर पर ही प्लेटफॉर्म खाली होने के वेट करना पड़ रहा है।

 

एसीएम( वाणिज्यिक प्रबंधक) रेलवे संतोष त्रिपाठी के बताया कि करीब एक दर्जन ट्रेनों की सूची को तैयार कर लिया गया है। जिनको अनवरगंज और गोविंदपुरी स्टेशन से चलाया जाएगा। पर इसको सिस्टम में लाने से पहले स्टेशन पर यात्रियों के लिए सुविधाओं का पूरा इंतेजाम कर दिया जाएगा। इसके लिए रोडमैप पहले से ही तैयार कर लिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...