1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. तुर्की राष्ट्रपति के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान का विदेश प्रवक्ता ने दिया जवाब

तुर्की राष्ट्रपति के कश्मीर मुद्दे पर दिए बयान का विदेश प्रवक्ता ने दिया जवाब

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के दौरे के दौरान कश्मीर के मामले में पाकिस्तान को बिना शर्त समर्थन देने का वादा किया, जिसके बाद से भारत में इस बात का कड़ा विरोध हो रहा है। वहीं इस मामले में  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान के बयान पर अपत्ति जताई है।

प्रवक्ता रवीश कुमार ने एर्दोगान के समर्थन वाले बयान का जवाब देते हुए कहा है कि, कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है। तुर्की भारत के मामले में हस्तक्षेप ना करे। हम अन्य देशों से अनुरोध करते है कि, वह भारत के आंतरिक मामले में दखल ना दे।

इसी के साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह भारत के लिए पाकिस्तान से पैदा होने वाले आतंकवाद के खतरे को बढ़ाने से रोकने के लिए मदद करे। ताकी सभी देश आंतकवादियों के आतंक से मुक्ति पा सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...