1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सिंधिया के इस्तीफे पर बोली बुआ यशोधरा: बेटा घर वापिस आ गया

सिंधिया के इस्तीफे पर बोली बुआ यशोधरा: बेटा घर वापिस आ गया

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद से ही सियासी गलियारों में तूफान मच गया है, दिग्विजय सिंह ने जहां उन्हें माफिया करार दे दिया वही बीजेपी नेता शिवराज ने कहा की आपके साथ थे तो महाराज थे और अब वो माफिया हो गए है।

वही कांग्रेस पार्टी ने भी उन पर कार्यवाही करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है, माना जा रहा है सिंधिया आज शाम 6 बजे के बाद कभी भी बीजेपी मुख्यालय में आकर पार्टी में शामिल हो सकते है वही सिंधिया के इस्तीफे पर उनकी बुआ और बीजेपी नेत्री यशोधरा जी का बयान आया है।

उन्होंने अपने बयान में कहा की मैं उसके लिए बहुत खुश हूँ और उसे बधाई देना चाहती हूँ, ये एक तरह से उसकी घर वापसी है, माधवराव जी ने तो अपना राजनीतिक सफर जनसंघ के साथ शुरू किया था और कांग्रेस में उसकी उपेक्षा हो रही थी।

वही आज राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा और ज्योतिरादित्य की बुआ ने आज अपने ट्विटर अकाउंट से बड़े भाई माधवराव को उनके जन्मदिन पर याद किया और लिखा कि रिश्तों की पाठशाला में भाई-बहन ही पहले ऐसे सहपाठी होते हैं जो जीवन के हर पड़ाव पर हमेशा सुख-दुःख के साथी होते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...