1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. सड़क पर चलने वाले परिवहन के लिए सख्त निर्देश, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है जरूरी

सड़क पर चलने वाले परिवहन के लिए सख्त निर्देश, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट है जरूरी

अगर आप VEHICLE चलाते हैं और आपकी VEHICLE 2019 के पहले रजिस्टर्ड है और अब तक आपने हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवा पाए हैं या आपको पता नहीं है कि आपको नंबर प्लेट लगवाना है या कहा लगवाना है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अब ऑनलाइन स्लॉट बुक करके डिलर से नंबर प्लेट लगवा सकते हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मध्यप्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में अप्रैल 2019 से पहले रजिस्टर्ड गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। बता दें कि ये एल्यूमीनियम से बनी नंबर प्लेट होती है, जिसमें अशोक चक्र का एक होलोग्राम और नीले रंग में ‘IND’ लिखा रहता है।

 

इसमें 10 अंकों का एक यूनिक पिन दिया जाता है साथ ही गाड़ी के नंबर पर हॉट-स्टैंप फिल्म भी लगाई जाती है। आज इस पोस्ट में जानिए कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कैसे कर सकते हैं आप…

 

अगर आप VEHICLE चलाते हैं और आपकी VEHICLE 2019 के पहले रजिस्टर्ड है और अब तक आपने हाई सिक्योरिटी प्लेट नहीं लगवा पाए हैं या आपको पता नहीं है कि आपको नंबर प्लेट लगवाना है या कहा लगवाना है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अब ऑनलाइन स्लॉट बुक करके डिलर से नंबर प्लेट लगवा सकते हैं।

 

इसके लिए आपको सहसे पहले BOOK MY HSRP.COM वेबसाइट पर जाना होगा। जब आप इस वेबसाइट को क्लिक करेंगे तो यहाँ पर आपको HSRP के प्लेट बिद कलर स्टीकर का चुनाव करना होगा।

 

जब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करके गाड़ी के डिटेल्स और कैपचा को फिल करना होगा।

 

जब आप इसे फिल कर लेंगे तो आपके सामने VEHICLE कैटेगरी और आउनर के कॉन्टैक्ट इंर्फारमेशन को भरें।

 

जब आप इसे फिल कर के आगे बढ़ेंगे तो आपके किए गए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको दिए हुए स्थान पर डालना है।

 

जिसके बाद डीलर अपॉइमेंट के ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ऑप्शन सिलेक्शन के बाद अपने शहर का नाम और पिनकोड डालें, जिसके बाद उपलब्ध डीलर्स की लिस्ट खुल जाएगी। इनमें से किसी एक को चुन लें। जब आप डीलर का चुनाव कर लें तो तारीख और टाइमस्लॉट को सिलेक्ट करें। जिसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन आएगा जहाँ आपको दर्शायी गई राशि का पेमेंट करना होगा।

 

आपको बता दें कि पेमेंट सफल होने के बाद कन्फर्मेशन रशीद आपके फोन पर आ जाएगी। जिसे दिखाकर आप नंबर प्लेट लगवा सकते हैं। आपको बता दें कि देश के कुछ जिलों में होम डिलवरी की सुविधा भी प्रदान की जाती है परंतु इसके लिए आपको 125 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

 

…अभिनव तिवारी…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...