1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व CM अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल और बेटी कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर खुद दी जानकारी

Former Uttar Pradesh CM Akhilesh Yadav's wife Dimple and daughter Corona positive; उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव। डिंपल यादव ने ट्वीट कर दी जानकारी। फुली वैक्सीनेटेड है डिंपल यादव।

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी की कोरोना पॉजिटिव हो गई है। जिसकी जानकारी खुद डिंपल यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दी। डिंपल ने बताया कि वे फुली वैक्सीनेटेड हैं।

डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।

 

पूरे यूपी में अखिलेश निकाल रहे विजय यात्रा

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिलेश यादव लगातार अलग अलग हिस्सों में सपा की विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं. उधर, मुलायम सिंह यादव ने भी हाल ही में दिल्ली में एक वैवाहिक कार्यक्रम में मोहन भागवत समेत तमाम नेताओं से मुलाकात की थी।

पिछले 24 घंटे में देश में आए 6,317 केस

बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में 6,317 केस सामने आए हैं. इस दौरान 318 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 6,906 लोग इस दौरान ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केस 78,190 रह गए हैं। ये पिछले 575 दिन में सबसे कम हैं।

देश में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन के मामले

आपको बता दें कि देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। अब तक 15 राज्यों में 229 केस सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आए हैं। यहां ओमिक्रॉन के 65 केस सामने आए हैं। वहीं, दिल्ली में 57, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 22, केरल में 15, गुजरात में 14, जम्मू कश्मीर में 3, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1, तमिलनाडु में 1, पश्चिम बंगाल में 1 केस सामने आया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...