1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप ऐप से ही मिल जाएंगी आपको ट्रेन की ये 3 सुविधाएं?

क्या आपको पता है कि वॉट्सऐप ऐप से ही मिल जाएंगी आपको ट्रेन की ये 3 सुविधाएं?

रेलगाड़ी भारत के यात्रियों की आत्मा है। भारत के यात्री कहीं भी घूमने के लिए, लंबी दूरी पर जाने के लिए या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए इसी साधन का उपयोग करना पसंद करते हैं। ऐसे में आपको इस पोस्ट में ट्रेन से संबंधित ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके ट्रेन की टिकट बुकिंग से लेकर, यात्रा के दौरान खाने-पीने और स्वास्थ्य संबंधी जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रेलगाड़ी भारत के यात्रियों की आत्मा है। भारत के यात्री कहीं भी घूमने के लिए, लंबी दूरी पर जाने के लिए या एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए इसी साधन का उपयोग करना पसंद करते हैं। ऐसे में आपको इस पोस्ट में ट्रेन से संबंधित ऐसी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका प्रयोग करके ट्रेन की टिकट बुकिंग से लेकर, यात्रा के दौरान खाने-पीने और स्वास्थ्य संबंधी जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

 

इन सभी सुविधाओं के लिए रेलवे ने ऑनलाइन और कॉल के माध्यम से तमाम सुविधाएं यात्रियों को दे रखी है। जिसको आप मिनटों में वॉट्सऐप पर ही प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही इसपर टिकट बुकिंग से लेकर पीएनआर स्टेटस चेक करने और ट्रेन में अपनी सीट पर ही खाना ऑर्डर करने तक की सुविधा का आनंद ले सकते हैं। वहीं अगर आपको यात्रा के दौरान कोई भी परेशानी हो जाए तो आप एक कॉल से अगले स्टेशन पर मदद बुला सकते है। इस संदर्भ से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये पोस्ट पढ़ें…

 

जब हम ट्रेन से कहीं यात्रा करने जा रहे होते हैं तो स्टेशन पहुँचने से पहले हम ट्रेन के स्टेटस को चेक करते हैं, ट्रेन में यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करते हैं, ताकि आपके और ट्रेन के बीच संभावित आने वाली परेशानियों से बचा जा सके।

 

ऐसे में आपके ही प्रॉब्लम को ध्यान में रखते हुए और उसे सॉल्व करने के लिए भारतीय रेलवे ने 3 मोबाइल नंबर जारी किए हैं। जिसकी मदद से आप अपने ट्रेन टिकट की कंफर्मेशन की जानकारी या कई अन्य जानकारियों को वाट्सऐप की मदद से प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपको जानना है कि आपका ट्रेन टिकट कंर्फम हुआ है या नहीं तो आपको पहले +919881193322 नंबर को रक्षित करना होगा फिर वाट्सएप पर जाकर अपना PNR नंबर भेजना होगा। PNR नंबर भेजते ही आपको कुछ SECOND में टिकट का स्टेटस आपको पता चल जाएगा।

वहीं अगर लंबी यात्रा के दौरान रास्ते में आपको भूख लग जाए तो आप IRCTC के WHATSAPP नंबर +918750001323 की मदद से कुछ ही मिनटों में अपने सीट पर बैठे-बैठे खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

वहीं स्वस्थ्य के हिसाब से आपके लिए तीसरा बिंदु महत्वपूर्ण हो सकता है। जिस पर मैसेज भेज कर के ट्रेन में यात्रा के दौरान तबियत खराब या कोई अन्य परेशानी के होने पर आप 138 नंबर पर डायल कर के मदद ले सकते हैं। आपकी प्रॉब्लम को ट्रेन के अगले स्टेशन पर सॉल्व कर दी जाएगी।

ऐसे में आप इन नंबरों को अपने फोन में रक्षित कर सकते हैं और बिना किसी संभावी समस्या के बेफिक्र होकर अपने सफर का आनंद उठा सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...