Loksabha Election: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को बीजेपी नेत्री इमरती देवी के खिलाफ के बयान देना काफी भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पक्ष में आमसभा को संबोधित करने आए थे. आमसभा के समाप्त होने के बाद जब वो वापस जा रहे थे घोड़ाडोंगरी के दुर्गा चौक पर जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी नेता जीतू पटवारी समेत पूरी कांग्रेस को घेर रहे हैं.
बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए ,जिन्हें पुलिस ने अलग किया. तो वहीं दूसरी तरफ पटवारी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है.
भाजपा नेता दीपक उइके का कहना है कि पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर जीतू पटवारी ने जो बयान दिया था उसको लेकर काले झंडे दिखाए. महिलाओं के प्रति कांग्रेंस की सोच बहुत गंदी है यही कारण है कि उन्होंने कहा था कि इमरती देवी में रस नहीं बचा है. इसके पहले पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह भी महिलाओं को लेकर टंच माल कह चुके हैं. लगातार कांग्रेस के द्वारा महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.
इसी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला के निर्देश पर जिले में जहां-जहां भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का कार्यक्रम होगा वहां पर भाजपा विरोध के रूप में काले झंडे दिखाएगी. जीतू पटवारी के जाने के बाद कांग्रेसियों ने पुलिस के वाहन रोककर विरोध प्रदर्शन किया. घोड़ाडोंगरी तहसीलदार महिमा मिश्रा, एसडीओपी रोशन जैन के सामने विरोध जताते हुए कहा कि पुलिस के सामने ही भाजपाईयों ने काले झंडे दिखाए. पुलिस ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धक्का दिया. काले झंडे दिखाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए.
मध्य प्रदेश कांग्र्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ रहे हैं, यही कारण है कि वे मध्य प्रदेश में अपनी जीत को लेकर मजबूत दावा करते नजर आ रहे हैं. बैतूल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटवारी ने दावा किया, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की 15 सीटें आएंगी” उन्होंने आगे कहा कि “कांग्रेस ये चुनाव संविधान बचाने के लिए लड़ रही है, तो वहीं बीजेपी संविधान पलटने के लिए चुनाव लड़ रही है.
जीतू पटवारी का विवादित बयान
PCC चीफ जीतू पटवारी का एक वीडियो सामने आया है. इसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जीतू हंसते हुए कह रहे हैं- देखो ऐसा है,अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा. इस बयान के बाद मध्यप्रदेश की सियासत में राजनीति गरमाई तो जीतू ने इमरती देवी से मांफी मांगी है.
जीतू ने मीडिया से कहा कि मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया है. इमरती देवी मेरी बड़ी बहन हैं और बड़ी बहन मां के समान होती है. सवाल से बचना चाहता था अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हों तो मैं माफी मांगता हूं.
ग्वालियर में दिया था बयान
जीतू का 16 सेकेंड का ये वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है. जीतू गुरुवार रात कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे थे. इसके बाद मीडिया से बातचीत में इमरती देवी को लेकर यह बयान दिया. जीतू इससे पहले मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा में शामिल हुए थे. प्रियंका कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल नीटू सिकरवार के समर्थन में सभा करने आई थीं.