1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पूर्व सीएम हरीश रावत ने जीडीपी को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

पूर्व सीएम हरीश रावत ने जीडीपी को लेकर बीजेपी पर कसा तंज

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस दौरान बीजेपी पर GDP और ऑटो सेक्टर को लेकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है, ऐसी परिस्थितियां काभी भी देश में नहीं देखी गई।

पूर्व सीएम रावत ने कहा कि, प्रदेश में बीजेपी सरकार जब से आई है, अपने साथ में महंगाई लाई है। आज ऑटो सेक्टर बंद होने के कगार पर है, देश की जीडीपी निरंतर गिरती जा रही है और बेरोजगारी के आंकड़े लगातार नीचे स्तर पर पहुंच रहे हैं।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने यह भी कहा कि वर्ल्ड में बेरोजगारी 3.5% है। भारत देश में 4.5% और राज्य में 13.5% बेरोजगारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार है। देश और राज्य की जीडीपी निरंतर नीचे स्तर पर है, और प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत प्रदेश की जीडीपी 13.5 जनता को बताकर गुमराह कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घोषणा की है कि  4 दिसंबर को गैरसैण में धरना करेंगे और 5 दिसंबर को देहरादून की विधानसभा में 1 दिन का उपवास रखेंगे। साथ ही कांग्रेस पार्टी दिल्ली में धरना प्रदर्शन करेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...