1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. अमित शाह ने कौन सी इतिहास की किताबें पढ़ी है?: कपिल सिब्बल

अमित शाह ने कौन सी इतिहास की किताबें पढ़ी है?: कपिल सिब्बल

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

नागरिकता संशोधन विधेयक बिल लेकसभा में पास होने के बाद अब राज्यसभा में पेश किया गया है और इस वक्त नागरिकता बिल को लेकर राज्यसभा में घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर निशाना साधा है।

दरअसल, अमित शाह ने लोकसभा में बिल पेश करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा था उन्होंने कहा था कि, “नागरिकता बिल की जरूरत नहीं होती अगर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर विभाजन की अनुमति नहीं दी होती। इसी पर कपिल सिब्बल ने कहा है कि, ‘मुझे समझ नहीं आता कि गृह मंत्री (अमित शाह) ने कौन सी इतिहास की किताबें पढ़ी हैं। दो-राष्ट्र सिद्धांत हमारा सिद्धांत नहीं है। यह सावरकर द्वारा बनाई गई थी।’

इसके आगे कपिल सिब्बल ने कहा कि, ‘​​मैं गृह मंत्री से अनुरोध करता हूं कि उस आरोप को वापस लें क्योंकि हम, कांग्रेस एक राष्ट्र में विश्वास करते हैं। और आप उस पर विश्वास नहीं करते हैं।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि, जिनके पास भारत का कोई विचार नहीं है, वे भारत के विचार की रक्षा नहीं कर सकते।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...