1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. ISRO ने फिर रचा इतिहास, लॉन्च किया RISAT-2BR1 सैटेलाइट

ISRO ने फिर रचा इतिहास, लॉन्च किया RISAT-2BR1 सैटेलाइट

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज फिर अंतरिक्ष में एक नया इतिहास रच दिया है। इसरो ने PSLV C-48 रॉकेट से भेजे गए सभी 10 सैटेलाइट्स को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया है।

यह सैटेलाइट श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के लॉन्चिंग पैड से सैटलाइट रिसैट-2बीआर1 लॉन्च किया गया। इस सैटलाइट को पीएसएलवी-48 रॉकेट के जरिए बुधवार को लॉन्च किया गया। रिसैट-2बीआर1 एक रेडार इमेजिंग अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटलाइट है। इनका कुल वजन 628 किलोग्राम है।

अपनी इस उड़ान के साथ ही यह रॉकेट अंतरिक्ष अभियानों का अपना ‘अर्दशतक’ पूरा कर लिया है। साथ ही यह श्रीहरिकोटा से छोड़ा जाने वाला भी 75वां मिशन है। यह कृषि, वन और आपदा प्रबंधन में सहायता उपलब्ध कराने के मकसद से तैयार किया गया है। कुल भेजे गए सैटलाइट में इजरायल, इटली, जापान का एक-एक और अमेरिका के छह उपग्रह शामिल है।

वहीं इसरो ने कहा है कि, इन उपग्रहों का प्रक्षेपण न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ हुए व्यावसायिक करार के तहत किया जा रहा है। स्पेस एजेंसी ने बताया कि रिसैट-2बीआए1 मिशन की उम्र पांच वर्ष है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...