Report by Nandani Todi
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं एक माह के कोविड कर्फ़्यू के बाद आज उत्तराखंड सरकार ने कुछ समय के लिए राशन और स्टेशनरी की दुकानें खोलने की छूट दे दी है। जिसके बाद स्टेशनरी की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है और लोग बच्चो की किताबें औऱ जरूरत का सामान लेने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। हालांकि सरकार ने जरूरत की चीजों के लिए छूट दी है, लेकिन इस तरह से फिर से भारी भीड़ बाजारों में जमा होना संक्रमण को बढ़ा सकता है। हालांकि कोरोना मामलों में थोड़ा कमी आई है लेकिन इस तरह की लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है।
सरकार द्वारा दी गई छूट से हालांकि स्टेशनरी कारोबारी थोड़ा खुश हैं, पर इस छूट को वो नाकाफी बता रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार ने सिर्फ हप्ते में दो दिन ही दुकान खोलने की अनुमति दी है। इस कारण एकदम से भीड़ जमा हो रही है जो नुकसानदेह हो सकता है जबकि सरकार को रोज कुछ समय निर्धारित करना चाहिये था, जिससे भीड़ एक दम इकठ्ठा न हो और उनका व्यापार भी चलता रहे क्योकि पहले ही काफी नुकसान व्यापारी झेल चुके हैं।