1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. मध्य प्रदेश में 85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे डाल सकेंगे वोट

मध्य प्रदेश में 85 साल से अधिक उम्र के मतदाता घर बैठे डाल सकेंगे वोट

लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस बार राज्य में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे।

By Rekha 
Updated Date

भोपाल: लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी हो गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि राज्य की 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस बार राज्य में 5 करोड़ 64 लाख 76 हजार 110 मतदाता लोकसभा चुनाव में मतदान करेंगे। इनमें 2 करोड़ 90 लाख पुरुष और 2 करोड़ 74 लाख महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 16 लाख 49 हजार मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 से 21 साल के बीच है। उन्होंने बताया कि इस बार 80 वर्ष की बजाय 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता वोट डालने के लिए अपने घर जायेंगे। राज्य के 2 लाख 89 हजार 503 मतदाता घर बैठे वोट डाल सकेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने 19 मार्च को मीडिया को बताया कि 29 लोकसभा सीटों में से छिंदवाड़ा में सबसे कम 1934 मतदान केंद्र हैं। सबसे ज्यादा 2614 मतदान केंद्र मंडला में हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा मतदाता 25 लाख 13 हजार 424 हैं। जबकि छिंदवाड़ा में सबसे कम मतदाता 16 लाख 32 हजार 74 हैं। राज्य में 2 लाख 84 हजार 503 हथियार लाइसेंस हैं। इनमें से 1.25 लाख जमा हो चुके हैं। राज्य की कुल आबादी का 64.54 फीसदी वोट डालेंगे। राज्य में प्रति हजार पुरुषों पर 957 महिला मतदाता हैं। राजन ने कहा कि प्रदेश में 500 से ज्यादा नाकों पर चेकिंग की जा रही है। लोकसभा चुनाव के लिए ईवीएम ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा। हर वाहन पर नजर रखी जाएगी। वोटिंग के लिए आप वोटर आईडी के अलावा 12 तरह के आईडी कार्ड में से किसी एक से वोट डाल सकेंगे।

कहां किस तारीख को होंगे चुनाव?

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होंगे। राज्य में 19 और 26 अप्रैल, 7 और 13 मई को मतदान होगा। पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, छिंदवाड़ा और बालाघाट में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में यानी 26 अप्रैल को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल में चुनाव होंगे। तीसरे चरण यानी 7 मई को मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, सागर, विदिशा और भोपाल में चुनाव होंगे। चौथे चरण में यानी 13 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा और इंदौर में चुनाव होंगे। देशभर में 19 अप्रैल से 7 चरणों में वोटिंग होगी. इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...