1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election : खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन का बड़ा फैसला, इस दमदार प्रत्याशी को समर्थन देगी कांग्रेस-सपा

Loksabha Election : खजुराहो सीट पर इंडिया गठबंधन का बड़ा फैसला, इस दमदार प्रत्याशी को समर्थन देगी कांग्रेस-सपा

मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट समझौते के तहत सपा के पाले में गई थी. लेकिन सपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने के बाद अब कांग्रेस और इंडिया गठबंधन साझा उम्मीदवार फॉरवर्ड ब्लॉक के आर बी प्रजापति होंगे.

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट इंडिया गठबंधन में समझौते के तहत सपा के पाले में गई थी. यहां से सपा ने मीरा यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था पर अंतिम समय पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन खारिज हो गया था.

जिसके बाद से ही इंडिया गठबंधन अपने प्रत्याशी के रूप में किसी न किसी को समर्थन देने के लिए कैंडिडेट तलाश रही था. यही कारण पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने के बाद अब कांग्रेस ने ऐलान किया है कि इस सीट से इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार फॉरवर्ड ब्लॉक के रिटायर्ड IAS आर बी प्रजापति होंगे.

खजुराहो लोकसभा सीट का क्षेत्र और वोटर

खजुराहो सीट में पन्ना जिले की तीन विधानसभा पन्ना, पवई और गुनौर, छतरपुर जिले की राजनगर, चंदला और कटनी जिले की मुड़वारा, विजयराघवगढ़ और बहोरीबंद यानी कुल आठ विधानसभा सीट शामिल हैं।

खजुराहो लोकसभा में 19 लाख 83 हजार 665 से अधिक  मतदाता हैं। इनमें 10 लाख 39 हजार 999 पुरुष और 9 लाख 43 हजार 634 महिला मतदाता शामिल हैं।

2019 के चुनाव परिणाम 

2019 के चुनाव में खजुराहो संसदीय क्षेत्र के कुल 1842095 मतदाताओं में से 1257783 ने वोट डाले थे। भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा को 811135 वोट मिले। जबकि, कांग्रेस उम्मीदवार कविता सिंह 318753 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। वीडी ने उन्हें 4,92,382 वोटों से हराया था। इस चुनाव में कुल 17 उम्मीदवार थे। सपा के वीर सिंह 40,077 वोट लेकर तीसरी स्थान पर रहे। वीडी शर्मा ने इस चुनाव में 64 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे।

2014 के चुनाव परिणाम 

2014 में खजुराहो संसदीय क्षेत्र में 1702833 मतदाता थे। इनमें से 874477 लोगों ने वोट डाले। भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह को 474966 वोट मिले। जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी राजा पटेरिया 227476 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस चुनाव में वह 247490 वोटों से हार गए थे। इस चुनाव में भी 17 उम्मीदवार ही थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...