1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य बच्ची को दिया जन्म

चीन में कोरोना वायरस से पीड़ित महिला ने स्वास्थ्य बच्ची को दिया जन्म

By: RNI Hindi Desk 
Updated:

चीन में घातक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब इस वायरस की वजह से 1,000 के पार पहुंच गई है, और इसके अभी तक 42,000 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि सोमवार को इससे 108 और लोगों की जान चली गई और 2,478 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस बीच कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया है।

चीन के शान्सी प्रांत में कोरोना वायरस से पीड़ित 33 वर्षीय एक महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, शान्सी प्रांत की राजधानी शिआन स्थित एक अस्पताल में महिला ने सिजेरियन के जरिए बच्ची को जन्म दिया।

बच्ची का वजन 2,730 ग्राम है। महिला 37 सप्ताह की गर्भवती थी। प्रांतीय रोग एवं रोकथान नियंत्रण केंद्र के अनुसार बच्ची स्वस्थ है और उसकी अच्छी तरह देखभाल की जा रही है। अगले कुछ दिनों में उसकी फिर जांच की जाएगी।