1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. हम हमेशा चीन में भारतीयों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बहुत महत्व देते हैं-चीन

हम हमेशा चीन में भारतीयों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बहुत महत्व देते हैं-चीन

By RNI Hindi Desk 
Updated Date
We always attach great importance to the health and safety of Indians in China - China

चीन में कोरोना नाम के फैल खतरनाक वायरस का कहर जारी है। लोगों की मौत के रोजना आंकड़े बढ़ते ही जा रहे है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार वारयस की चेपट में आने से अबतक 16 सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई हजारों लोग कोरोना वायरस से पीड़ित हैं। 20 फरवरी को विदेश प्रवक्ता रवीश कुमार ने पत्रकरों को बताया कि, भारत सरकार की तरफ से चीन को सहायता के तौर पर एक फ्लाइट में दवाइयों का कंसाइनमेंट भेजा जाएगा, वापसी में एयरक्राफ्ट उन भारतीय नागरिकों को भारत लेकर आएगा जो पहली दो फ्लाइट में नहीं आ पाए।

उन्हें हमारे दूतावास से संपर्क करने को कहा गया। यह विमान वहां छूट गए भारतीयों को भी भारत लेकर आएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चीन ने दवाइयों का कंसाइनमेंट वाले विमान को अभी तक वहां उतरने की मंजूरी नहीं दी है। यह विमान राहत सामग्री को वहां छोड़कर वुहान से और भारतीयों को वापस भी लाएगा। भारतीय वायुसेना का यह विशेष विमान वुहान भेजने में हो रही देरी पर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि, चीन जानबूझकर मंजूरी देने में देरी कर रहा है।

चीन ने इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है। भारत में चीन के दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि, हुबेई में महामारी की स्थिति जटिल है और रोकथाम और नियंत्रण ने नाजुक चरण में प्रवेश किया है। दोनों देशों के विभाग इस बारे में बात कर रहे हैं। चीन द्वारा उड़ान की अनुमति देने में जानबूझकर देरी करने जैसी कोई बात नहीं है। हम हमेशा चीन में भारतीयों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को बहुत महत्व देते हैं और भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सहायता प्रदान करते हैं।