
आगरा में देर रात एक गोली कांड हो गया। जिसमें एक युवक को गोली लगी। युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने थाना एत्माद्दौला में एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल पूरा मामला थाना एत्माद्दौला इलाके के यमुना ब्रिज क्षेत्र का है। देर रात यहां पर आदिल नाम के व्यक्ति को धर्मेंद्र नाम का व्यक्ति अपने साथ उसके घर प्रकाश नगर से ले गया। कुछ देर बाद परिजनों को सूचना मिली आदिल के गोली लगी है और उसे इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
सभी परिजन एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां से आदिल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान आदिल की मौत हो गई। गोली कैसे चली अभी यह पता नहीं है।
लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और नामजद तहरीर थाना एत्माद्दौला में दी है। प्रथम दृष्ट्या रिवॉल्वर धर्मेंद्र की थी। उसी से गोली लगी है। फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।