नई दिल्ली : देश में जारी कोरोना संकट के बीच शादि-वादी तो हो रही है, लेकिन इसके धूम-धड़ाके अंदाज पर पाबंदी लगी हुई है। जिसने लोगों के मूड को खराब कर रखा है, क्योंकि उन्हें बरातवाली जो मटरगश्ती करने को नहीं मिलती। हालांकि इन सभी खबरों के बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने दूल्हे के पसीने छुड़ा रखे है। वहीं इस वीडियो को देखकर आप खुद की हंसी नहीं रोक पायेंगे।
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शादी का वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है। इसमें दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और उनके आस-पास उनके दोस्त भी मौजूद हैं। सभी ग्रुप में फोटो खिंचवा रहे हैं। तभी एक दोस्त दुल्हन को एक गिफ्ट देता है। उसे खोलते ही दुल्हन के साथ ही दूल्हा भी हैरान रह जाता है। यह गिफ्ट जितना मजेदार है, उतना ही अजीब भी। इसे देखकर वहां मौजूद सभी लोह हैरान हो जाते है, और हंसी पर काबू नहीं रख पाते।
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर official_niranjanm87 नामक अकाउंट पर शेयर किया गया है। लोगों को यह वीडियो गजब पसंद आ रहा है। दरअसल दुल्हन को मिले गिफ्ट में बेलन और चिमटा जैसी चीजें निकलती हैं। अब इसे देखकर हैरान होना तो स्वाभाविक ही है। किसी को समझ में नहीं आ रहा कि दोस्त ने किचन का सामान दिया है या पति की धुलाई का।
गौरतलब है कि शादी-ब्याह में इस तरह के मस्ती-मजाक के पल बहुत पसंद किए जाते हैं। इनसे माहौल थोड़ा हल्का हो जाता है और सभी के चेहरों पर मुस्कान भी आ जाती है। इस मजेदार वीडियो के साथ भी कुछ ऐसा ही है।