लॉकडाउन के चलते शाहिद कपूर घर में कैद है और फुल मस्ती कर रहे है। लेकिन अब ऐसा लगता है की लॉकडाउन को वो एन्जॉय कर रहे है।
लेकिन वो कहते है ना आदमी कितना ही बड़ा स्टार क्यों ना हो लेकिन घर की बॉस तो पत्नी ही होती है। ऐसा ही कुछ शाहिद के साथ भी हुआ है।
दरअसल शाहिद ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अजीब हावभाव बनाकर कह रहे है कि ये क्वारैंटाइन का समय है बहुत मजा आएगा।
पोस्ट करने के बाद ही यह वीडियो वायरल हो गया लेकिन इस वीडियो को देखकर मीरा राजपूत गुस्सा हो गयी।
उन्होंने वीडियो पर कमेंट किया, तुमने वाकई इस भद्दे वीडियो को पोस्ट कर दिया। मीरा के इस कमेंट को देखकर लोगों ने शाहिद के खूब मज़े लिए।
वैसे जो भी हो शाहिद अपनी लाइफ में खुद मस्ती करते है और यह बात सब जानते है। शायद मीरा भी उनके साथ मस्ती ही कर रही हो !