1. हिन्दी समाचार
  2. वायरल
  3. वायरल वीडियो : अदा शर्मा ने ‘बम डिगी-डिगी बम-बम’ सॉन्ग पर नानी के साथ किया डांस

वायरल वीडियो : अदा शर्मा ने ‘बम डिगी-डिगी बम-बम’ सॉन्ग पर नानी के साथ किया डांस

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सब सेलिब्रिटी घरों में कैद है।  इसी बीच ‘कमांडो’ एक्ट्रेस अदा शर्मा  का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। 

वीडियो में वो अपनी नानी के साथ मस्ती करती नजर आ रही है।  इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वे सबसे पहले अपनी नानी से मिलना चाहेंगी।

https://www.instagram.com/p/CALCV1jHeT4/

अदा शर्मा अपमी नानी के साथ फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म के ‘बम डिगी-डिगी बम-बम’ पर डांस करती दिखाई दे रही है  जिसमें नानी ने पूरी मस्ती के साथ उनका साथ दिया।

अदा शर्मा के इस वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे है और ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। 

आपको बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा   ने  साल 2008 में आई हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू  किया था. ‘1920’ की सफलता के बाद अदा शर्मा ने कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...