सरकार ने लॉक डाउन 3.0 में शराब बेचने की अनुमति दे दी है। इसके बाद मदिरा प्रेमियों में जश्न का माहौल है। लोग मदिरा खरीदने के लिए दुकानों पर टूट पड़े।
शराब के प्रति दीवानगी का आलम ऐसा है लोग इसके लिए कुछ भी करने को तैयार है। सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आप मदिरा प्रेमियों की दीवानगी देख सकते है।
लोग दुकान के बाहर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है और आसमान से बर्फ बरस रही है लेकिन मजाल है कि लोग हट जाए।
अरे भई लाइन में जो लगे है ! अब अगर हट गए तो पता नहीं नम्बर कब आएगा ?
इस वीडियो को नैनीताल का बताया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
कई लोगों ने इसे अनुशासन का उदाहरण बताया वही कई लोगों ने लिखा कि इतना ज़ज़्बा जो एक शराब की बोतल के लिए दिखाया जा रहा है काश वही ज़ज़्बा देश की भलाई के लिए दिखाया जाता।
खैर लोगों के अपने अपने विचार हो सकते है लेकिन इतना तय है शराब इस देश की अर्थव्यस्था का अभिन्न अंग है और इस सच्चाई को स्वीकार करना ही होगा।