1. हिन्दी समाचार
  2. क्राइम
  3. …जान की भीख मांग रही थी एसपीओ की बहू फिर भी नहीं पसीजे आतंकियों का दिल, 10 महीने के बच्चे को मारीं लात

…जान की भीख मांग रही थी एसपीओ की बहू फिर भी नहीं पसीजे आतंकियों का दिल, 10 महीने के बच्चे को मारीं लात

By Amit ranjan 
Updated Date

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर मामले को लेकर स्थानीय नेता लगातार पाकिस्तान से बात करने की सुर अलाप रहे है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान परस्त आतंकी सुरक्षाबलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और उनके परिवारों पर आत्मघाती हमला कर रहे है। इन हमलों को लेकर गुपकार गैंग की तरफ से एक बार फिर पाकिस्तान और आतंकवादियों के विरूद्ध कार्रवाई के सुर नहीं उठे है। जबकि आतंकवादियों के मौत पर इनके आंखों से आंसू छलक आते है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) फयाज अहमद भट (50) के घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। हमले में एसपीओ, उनकी पत्नी और उनकी बेटी तीनों की मौत हो गई। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने मां की बांहों से लिपटे 10 महीने के मासूम पर भी रहम नहीं दिखाया और उसे जमीन पर पटक दिया।

फयाज की 21 साल की बेटी की सोमवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। आतंकियों ने अवंतिपोरा स्थित हरिपरिगाम गांव स्थित अधिकारी के घर पर हमला किया था। एके-47 लहराते हुए आतंकियों ने भट का दरवाजा खटखटाया था, उनके चेहरे ढके हुए थे। जैसे ही भट ने दरवाजा खोला, गोलियों की बौछार शुरू हो गई। पहले पुलिस अधिकारी और फिर उनकी पत्नी रजा बानो अगला शिकार बनीं।

ऑफिसर और उनकी पत्नी के बाद बेटी को मारी गोली

अपने माता-पिता को बचाने उनकी बेटी दौड़ी रफीका को भी आतंकियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। इस दौरान भट की बहू सायमा भी घर पर ही थीं जो अपने बच्चे को गोद में लेकर खिला रही थीं। आतंकियों ने उन्हें और उनके बच्चे को भी लातें मारीं। जान बचाने के लिए सायमा सुरक्षित ठिकाने की ओर भागी।

‘मैं उनसे रहम की गुहार लगा रही थी’

सायमा ने कहा, ‘मैंने उनसे जान की भीख मांगी लेकिन उन्होंने मेरे बच्चे को भी नहीं छोड़ा। ससुरालवालों की तरह कहीं मुझे भी गोली न मार दी जाए, इस डर से मेरी चीखने की हिम्मत नहीं हुई। मैं अपने बच्चे को उठाकर दूसरे कमरे में भागी। जब आतंकी चले गए तब ही जाकर मेरी चीख निकली और मैं जोर-जोर से रोने लगी।’

हमले के वक्त ऑन ड्यूटी थे एसपीओ के बेटे

आपको बता दें कि सायमा के पति लियाकत फयाज प्रादेशिक सेना में कार्यरत हैं और पुलवामा में ही तैनात हैं। हमले के वक्त वह ऑन ड्यूटी थे। पत्नी की कॉल पर जब वह घर पहुंचे तो उनके पैरंट्स की मौत हो चुकी थी जबकि छोटी बहन की सांसें चल रही थीं। रफीका को श्रीनगर के एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां सोमवार तड़के उनकी मौत हो गई।

मृतक के घर पहुंचे आईजी विजय कुमार

आईजी (कश्मीर रेंज) विजय कुमार, भट के घर पहुंचे और बताया कि एक हमलावर कोशुर (कश्मीरी) में बात कर रहा था जबकि दूसरा उर्दू बोल रहा था। उन्होंने बताया, ‘हमें इलाके में जैश आतंकियों के मूवमेंट की सूचना मिली है, और इस बात के कई सबूत हैं कि एक आतंकी पाकिस्तानी था।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...