इस वक़्त देश कोरोना नाम की महामारी के संकट से लड़ रहा है। इस देश में पीएम मोदी जैसे नेता है जिन्होंने समय पर लॉकडाउन लगाकर काफी हद तक लाखों लोगों की जान बचाने में सफलता प्राप्त की है।
वही डॉक्टर, पुलिस और सफाईकर्मी जैसे कोरोना योद्धा भी इस लड़ाई में शामिल रहे जिन्होंने अपनी जान पर खेलकर हमारी जान की रक्षा की है। आज पूरा देश इन कोरोना योद्धाओ और पीएम मोदी को सलाम कर रहा है।
रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका ने भी अपने अंदाज़ में पीएम मोदी और इन योद्धाओं को सलाम किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक गाना रिलीज़ किया है जिसके बोल गुजराती में है।
इसमें गुजरात और मुंबई के कई कलाकारों ने काम किया है और गीत को आवाज़ दिव्या और हेले भट्ट ने दी है। गाने के बोल है ” ‘हु मानू छु आभार तमारो ” और इसका हिंदी में अर्थ “हम आपके आभारी हैं “होता है।
ज्ञात हो कि इस गाने में आपको इन कलाकारों के अलावा पीएम मोदी की झलक भी दिखाई देगी और यह गाना बड़ा ही मधुर लग रहा है। लोग इस वीडियो को जमकर लाइक और शेयर कर रहे है।