ईद सलमान भाई के लिए ख़ास होती है। जब उनकी कोई फिल्म नहीं चल रही थी और जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे तब उन्होंने साल 2009 में अपनी एक फिल्म को ईद पर रिलीज़ किया था।
उसके पहले साल 2008 में सुभाष घई ने उन्हें अपनी फिल्म युवराज में लिया था लेकिन रहमान का संगीत और बड़े बड़े चेहरे होने के बाद भी फिल्म फ्लॉप हो गयी थी।
इसके बाद साउथ के एक्टर महेश बाबू की एक फिल्म की रीमेक की स्क्रिप्ट उनके पास आयी जो उन्हें बेहद पसंद आयी। फिल्म बनी और ईद को आयी।
फिल्म वांटेड ने 100 करोड़ कमा डाले। वो पहली फिल्म थी जिसने आमिर खान की गजनी के कलेक्शन को क्रॉस किया।
उस फिल्म के बाद सलमान खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक के बाद एक फिल्मे ईद पर आयी और क्या 100 करोड़ क्या 200 करोड़ ! 300 करोड़ तक फिल्मो ने कमाए।
साल 2013 को छोड़ दे तो साल 2009 से साल 2019 तक हर ईद पर वो एक फिल्म रिलीज़ करते थे। इस साल भी उनकी फिल्म राधे आने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण ये संभव नहीं हो पाया।
लेकिन सलमान जानते है की उनके लिए ईद का महत्व क्या है। उनसे भी ज्यादा उनके फैन्स को ईद का बेकरारी से इंतज़ार रहता है।
ऐसे में फिल्म ना सही गाना ही सही !
जी हां , सलमान भाई ने अपने चाहने वालो के लिए एक गाना ” भाई भाई ” रिलीज़ किया है जो की वायरल हो गया है और लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।
इस पूरे गाने को उनके पनवेल वाले फार्महाउस में शूट किया है। इस वीडियो में सलमान खान धार्मिक एकता का सन्देश देकर कह रहे है कि हिन्दू या मुस्लिम सब है ” भाई भाई ” .
आपको बता दे कि लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ अपने पनवेल फार्महाउस पर हैं।